नई दिल्ली, एच1बी वीजा नियमों में फेरबदल के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्यकारी आदेश नहीं पारित करने की बात पर जोर देते हुए भारत ने आज कहा कि वह इस बाबत लाए गए तीन निजी विधयेकों के नतीजे के बारे में पहले से कोई राय नहीं बनाएगा, क्योंकि इन्हें अमेरिका की पूरी संसदीय प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि अब तक कोई कार्यकारी आदेश पारित नहीं किया गया है। प्रतिनिधि सभा में तीन निजी विधेयक लाए गए हैं। ऐसे विधेयक पहले भी लाए गए हैं और ऐसे विधेयकों को पूरी संसदीय प्रक्रिया से गुजरना होगा। स्वरूप ने कहा कि नतीजे के बारे में पहले से ही कोई राय नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि हमने देखा है कि पहले भी ऐसे विधेयकों के साथ क्या हुआ है। जब भी कार्यकारी आदेश पारित किया जाएगा, हम निश्चित तौर पर प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे।