Breaking News

एजाज पटेल ने रचा इतिहास ,सभी 10 विकेट झटकने वाले तीसरे गेंदबाज बने

मुंबई,  न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल टेस्ट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 47.5 ओवर में 119 रन पर 10 विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

मुंबई में जन्‍मे एजाज ने अपने घर पर इतिहास रचा है और विदेशी जमीन पर पारी में 10 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने हैं। जिम लेकर ने 1956 में पहली बार करके यह कारनामा कर दिखाया था जबकि 1999 में अनिल कुंबले ने इसको दोहराया और अब 2021 में एजाज ने यह कारनामा करके दिखाया।

एजाज पटेल घर से दूर एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। लेकर (मैनचेस्टर) और कुंबले (दिल्ली), 10 विकेट लेने वाले पिछले 2 गेंदबाजों ने घरेलू मैदान पर उपलब्धि हासिल की थी।

एजाज की मिडिल स्‍टंप की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्‍लॉग करने की कोशिश की, बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद हवा में और एजाज समेत सभी की सांसें अटकी हुई। मिडऑन पर यह कैच लपका रचिन ने और एजाज ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।