एजेंडा तय करने वाली खबरों की बजाय उद्देश्यपरक खबरें जरूरी-अरूण जेटली

नई दिल्ली, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि एजेंडा तय करने वाली खबरों की बजाय उद्देश्यपरक खबरें जरूरी हैं।उन्होंने कहा कि पारंपरिक मीडिया के लिए टीवी चैनलों की ओर से चलाए जाने वाली एजेंडा तय करने वाली खबरों की बजाय उद्देश्यपरक खबरें दिखाने या प्रकाशित करने की गुंजाइश है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पारंपरिक मीडिया के लिए यह खड़े होने और फिर से अपनी जगह मजबूत बनाने का वक्त है। मलयाला मनोरमा केएम शाजिल कुमार को इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट आईपीआई इंडिया अवॉर्ड फॉर एक्सिलेंस इन जर्नलिज्म से नवाजे जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि पारंपरिक मीडिया के वाहकों से अपील की कि वे पाठकों और दर्शकों को ऐसी चीजें मुहैया कराएं जो पारंपरिक तो हों, लेकिन नई हों।