मेड्रिड, खेल पंचाट न्यायालय ने एटलेटिको मेड्रिड पर लगे ट्रांसफर प्रतिबंध को बरकार रखा है और इस कारण क्लब इस साल ग्रीष्मकालीन सत्र में किसी भी नए खिलाड़ी के साथ करार नहीं कर पाएगा। एटलेटिको ने पिछले साल जुलाई में दो ट्रांसफर विंडो से खिलाड़ियों के साथ करार किया था और वे 18 साल से कम उम्र के थे।
इस कारण एटलेटिको ने फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके तहत उस पर ट्रांसफर प्रतिबंध लगाया गया था। एक बयान में एटलेटिको ने कहा, यह फैसला अनुचित है और इससे क्लब को काफी नुकसान पहुंच सकता है। एटलेटिको का यह भी कहना है कि इससे न केवल क्लब को काफी नुकसान पहुंचेगा, बल्कि इससे प्रतिद्वंद्वी क्लब रियल मेड्रिड को एक जुलाई से शुरू हो रहे ट्रांसफर विंडो सीजन में अच्चे खिलाड़ियों के साथ करार करने का अवसर मिलेगा।
खेल पंचाट न्यायालय ने जहां एटलेटिको पर लगे प्रतिबंध की अवधिक को बढ़ाया है, वहीं उसके जुर्माने को कम कर दिया है। क्लब को अब 900,000 स्विस फ्रैंक देने के बजाए 550,000 स्विस फ्रैंक देने होंगे। चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एटलेटिको क्लब का कहना है कि उसे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है और वह अगले सत्र में अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी रखेगा।