एटीएम के छेड़छाड़ करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार

आगरा, उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी एटीएम के नकदी निकासी के स्थान पर काली पट्टी लगा दिया करते थे। पट्टी लगने से ग्राहक नकदी अक्सर उसमें फंस जाती थी। ग्राहक जैसे ही एटीएम से निकलता वैसे शातिर एटीएम में जाकर नकदी को निकाल कर रफूचक्कर हो जाते थे।

पुलिस के मुताबिक ये एक अंतरराज्यीय गैंग है। एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी करके उसमें काली पट्टी लगा कर बैंक ग्राहक की नकदी को निकाल कर ले जाने का काम है। ग्राहक अक्सर समझता है कि तकनीकी कमी की वजह से नकदी नहीं निकली। गैंग के सदस्य इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से सिर्फ 12 हजार की नकदी ही बरामद हुई है लेकिन इनके पास काली पट्टी और उसको लगाने के लिए औजार बरामद हुए हैं।

पकड़े गए आरोपी मेहताब, जितेंद्र, रियाज, बादल और इमरान है। पुलिस को शक है कि अभी भी कई और शातिर इनके गैंग में शामिल हो सकते हैं। पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि इस तरह की कितनी वारदात को अंजाम दे चुके हैं और कितना रुपया शातिरों ने चुराया है।

Related Articles

Back to top button