एटीएम से धन निकालने की सीमा बढ़ी, 4500 से 10 हजार हुई
January 16, 2017
नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक ने आज एक अहम निर्णय लेते हुए एटीएम से पैसा निकालने की सीमा को 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दैनिक कर दिया है। हालांकि बचत खाते से सप्ताह में 24 हजार रुपए निकालने की सीमा कायम है। बैंकों में भीड़ कम होने और नयी मुद्रा के चलन में अधिकांशतः सुचारू रूप से आ जाने के चलते यह फैसला लिया गया। केंद्रीय बैंक ने इसी के साथ ही चालू खाते से नकदी निकासी की सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपए साप्ताहिक कर दिया है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में बचत खाते से साप्ताहिक निकासी की सीमा को 24 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपए किया जा सकता है।