Breaking News

एटीके को चैम्पियंस बनाने के लिए उत्सुक हूं: शेरिंघम

 

कोलकाता,  इंडियन सुपर लीग  फ्रैंचाइजी एटलेटिको कोलकाता  के मुख्य कोच टेडी शेरिंघम क्लब के साथ अपनी नई शुरुआत के लिए उत्साहित हैं। शेरिंघम ने कहा कि वह लीग के नए संस्करण में अपनी टीम के तकनीकी निदेशक और हमवतन एश्ले वेस्टवुड के साथ मिलकर क्लब को लीग खिताब दिलाने की कोशिश के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के साथ दो बार विश्व कप खिताब जीतने वाले शेरिंघम ने भारत में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, एटीके के कोच के रूप में कार्यभार संभालने का इंतजार है। मुझे क्लब और उसके प्रशंसकों के बारे में जानकारी दी गई। मैं अब नई शुरुआत के लिए बेहद उत्साहित हूं। शेरिंघम ने इंग्लैंड की टीम के लिए 51 मैच खेले हैं और उन्होंने 1998 और 2002 में टीम के साथ फीफा विश्व कप का खिताब जीता था।

इसके अलावा, उन्हेंने 1996 यूईएफए यूरोपियन चैम्पियनशिप में 11 गोल भी दागे थे। कोचिंग शास्त्र के बारे में पूछे जाने पर शेरिंघम ने कहा कि उनके लिए यह केवल विजेता टीम की खोज से संबंधित है। शेरिंघम ने कहा, जब आप खेल खेल रहे हैं, तो यही मायने रखता है। हम आकर्षक और सकारात्मक फुटबॉल खेलेंगे।