लंदन, बार्कलेज एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स की मदद से एटीपी और यूनिसेफ के बीच एक नई साझेदारी हुई है और इस साझेदारी के जरिए शुरू किए गए अभियान को टुगेदर फॉर चिल्ड्रन नाम दिया गया है। इस अभियान को एक खास उद्देश्य के लिए शुरू किया गया है और इसके तहत एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स में खेल रहे शीर्ष-8 खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत में यूनिसेफ का समर्थन करेंगे।
यूनिसेफ इस साझेदारी के जरिए बच्चों की मदद के लिए और उन्हें खतरे से बचाने के लिए फंड इकट्ठा करने हेतु एक अनूठा प्रयास कर रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले दिन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के हाथों में एक रंगीन प्लास्टिक का बैग दिया गया और इस बैग के जरिए स्टेडियम में टुगेदर फॉर चिल्ड्रन अभियान का एक सुंदर नजारा देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में खेल रहे सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक यूनिसेफ के सद्भावना दूत हैं। इस अभियान के तहत टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में बच्चों के लिए यूनिसेफ के कार्य पर बनी फिल्में दर्शाइ जाएंगी और इन फिल्मों में कहानी का व्याखान शीर्ष आठ खिलाड़ियों द्वारा किया गया है। इस प्रयास के तहत स्टेडियम में मौजूद दर्शक यूनिसेफ के इस अभियान के लिए वित्तीय रूप से योगदान देंगे, जो बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस वित्तीय कोशिश की शुरुआत करते हुए एटीपी ने टूर्नामेंट में बच्चों की टिकटों से मिलने वाले धन को यूनिसेफ को देने की प्रतिबद्धिता जताई है।