एनआईए ने केसीपी आतंकी को हिरासत में लिया

 

नई दिल्ली,  केंद्रीय जांच एजेंसी  ने मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी  के एक आतंकवादी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए आतंकवादी का नाम सनाबम इनोबी सिंह है, जो मणिपुर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी केसीपी का हार्डकोर मेंबर है और वह पार्टी के लिए फंड जुटाने, हथियार और गोला बारूद की आपूर्ति की जिम्मेदारी निभाता था।

एनआईए के मुताबिक पहले भी दिल्ली पुलिस ने इस प्रतिबंधित संगठन के कई सदस्यों को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस साल जनवरी में दिल्ली पुलिस ने केसीपी के कमांडर इन चीफ खोइरोम रणजीत सिंह और उसकी महिला सहयोगी इरुंगबाम सनातोम्बी देवी और मणिपुर के पी प्रेम कुमार मैती को मयूर विहार से गिरफ्तार किया था।

बाद में यह मामला एनआईए को दे दिया गया था। एनआईए ने जुलाई में तीनों आरोपियों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए आईपीसी की धारा 120 बी के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। मामले की जांच के दौरान ही एजेंसी को सनाबम के बारे में जानकारी मिली जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button