एनएलसी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट, प्रतिदिन मिलेंगे 110 सिलेंडर

बीकानेर, भारत सरकार की मिनीरत्न कम्पनी नेयवेली लिग्नाईट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। प्रतिदिन 110 सिलेंडर मिलेंगे।
कंपनी की ओर से वेलफेयर के काम भी समय-समय पर किए जाते हैं। वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस की जा रही है जिसे देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर नमित मेहता से बातचीत कर प्लांट लगाने की मंशा जाहिर की।
बताया जा रहा है कि इस ऑक्सीजन प्लांट पर 50 से 60 लाख रुपए तक की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि यूथ कांग्रेस के बीकानेर लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने एनएलसी के सीएमडी राकेश कुमार को भी पत्र लिखकर कंपनी के सीएसआर फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आग्रह किया था। उल्लेखनीय है कि एनएलसी ने समीपवर्ती बरसिंगसर में 250 मेगावाट का पॉवर प्लांट लगा रखा है।