एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम किया जारी

नयी दिल्ली, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2025 का परिणाम जारी किया। परीक्षा का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है और छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा इस बार 13 मई से चार जून तक पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गयी। इस परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और परिणामों का उपयोग 243 प्रतिभागी विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये किया जाएगा।
यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) रूप में आयोजित की गयी थी और प्रत्येक सही उत्तर के लिए पांच अंक निर्धारित थे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा गया था।
परीक्षा में कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 10,71,735 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें 6,47,934 महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया और 5,23,988 उपस्थित रहीं। वहीं पुरुष उम्मीदवारों की पंजीकरण संख्या 7,06,760 थी जिनमें 5,47,744 परीक्षा में शामिल हुए। तीसरे लिंग के पांच उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया और तीन परीक्षा में शामिल हुए।
सामान्य वर्ग से सबसे अधिक 6,08,705 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 4,75,051 शामिल हुए। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग से 4,44,227 पंजीकृत हुए जिनमें 3,59,264 ने परीक्षा दी। ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 73,017 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 60,315 उपस्थित हुए।
एससी वर्ग से 1,44,289 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया और 1,14,751 परीक्षा में शामिल हुए। एसटी श्रेणी में पंजीकरण की संख्या 84,461 रही जिसमें से 62,354 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा पूरे के 300 शहरों के अलावा 15 विदेशी शहरों में भी आयोजित की गयी जिनमें अबू धाबी, दोहा, दुबई, म्यूनिख, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, पश्चिम जावा और वाशिंगटन शामिल हैं।
परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गयी।
इस बार एक छात्र को अपने चुने गए पांच में से चार विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त हुआ है। वहीं 17 छात्रों को तीन विषयों में, 150 छात्रों को दो विषयों में और 2679 छात्रों को एक विषय में 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।