बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही, जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली. शरद यादव बैठक मे शामिल नही हुये.
इससे पहले पार्टी में जारी आंतरिक कलह अब हिंसक रूप लेने लगा है. शनिवार को इसकी बानगी पटना की सड़कों पर देखने को मिली जब सीएम हाउस के ठीक बाहर शरद और नितीश गुट के लोग आपस में भिड़ गये. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई इसी दौरान शरद यादव के समर्थन में नारे लगाते बाइक सवार सीएम हाउस के बाहर आ चुके और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इस दौरान नीतीश के समर्थकों और उनके बीच जम कर मारपीट हुई. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों गुट के समर्थकों को अलग किया गया. बैठक में पार्टी के एनडीए में शामिल होने को लेकर सहमति बन गई है. हालांकि पार्टी की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा किया जाना बाकी है.