लखनऊ, भारतीय वायु सेना ने नेशनल कैडट कोर के छात्रों को अपने संगठन में शामिल करने के लिये एनसीसी स्पेशल इन्ट्री स्कीम शुरु की है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि स्कीम के तहत एयर विंग से श्सीश् सर्टिफिकेट धारक एनसीसी कैडेट को भारतीय वायु सेना की लिखित परीक्षा में छूट दी गई है एवं ऐसे कैडेटों को सीधे एसएसबी के लिये बुलावा भेजा जाता है। श्सीश् सर्टिफिकेट धारक एनसीसी कैडेट को एनसीसी स्पेशल इंट्री स्कीम के लिये आवेदन उनके एनसीसी मुख्यालय से करना होगा ।
इस ओर एक कदम और आगे बढाते हुए अब भारतीय वायु सेना द्वारा इस इन्ट्री को पहली बार आॅन लाइन किया गया है जिससे उम्मीदवार स्वतः ही अपना नाम रजिस्टर कर सकता है ।
उन्होने बताया कि समानता के मद्देनजर अब पहली बार एयर विंग एनसीसी से श्सी सर्टिफिकेट धारक महिला एनसीसी कैडेट कों भी एनसीसी स्पेशल इन्ट्री स्कीम में स्थान मिला है। इससे उन्हें भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्राॅन्च में सम्मिलित होने के लिये पुरूष उम्मीदवार की तरह ही समान रूप से अवसर प्राप्त होगा । आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन 20 मई 2017 से शुरू हो रहा है और 15 जून 2017 तक खुला रहेगा ।