पटना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गैर-भाजपा दलों के बीच एकजुटता के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के प्रयास का आज समर्थन किया।राकांपा महासचिव तारिक अनवर ने संवाददाताओं से कहाकि राकांपा नीतीश कुमार की संघमुक्त अपील का समर्थन करते हैं. राकांपा ऐसे किसी वैकल्पिक गठबंधन का हिस्सा होगी जो भाजपा और आरएसएस को हरा सके। उन्होंने कहा कि राकांपा उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी ऐसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देने का फार्मूला अपनाएगी जो भाजपा या आरएसएस को हरा सके।
यह पूछे जाने कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होना चाहिए या नहीं, अनवर ने कहा कि यह ‘‘समय से पूर्व” सवाल है और इस मुद्दे पर बात करना उचित नहीं होगा क्योंकि लोकसभा चुनाव अभी तीन साल दूर है। अनवर ने कहा, ‘‘नेतृत्व के मुद्दे पर फैसला करने के लिए अभी काफी समय है, पहले मोर्चा या गठबंधन बनने दीजिए और उसके बाद ही हम इस पर सोच सकते हैं, लोकतांत्रिक ढांचे में कोई भी किसी नेता को थोप नहीं सकता। इसके बदले नेता का चुनाव आम सहमति से होगा.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के लिए सभी गुण हैं. नीतीश कुमार एक कुशल व्यक्ति हैं जिन्हें काफी अनुभव है. वह कई बार केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहे हैं.