एफआईएच जूनियर मेंस हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 की ट्रॉफी यात्रा के एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे।

विश्व कप का आयोजन 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक तमिलनाडु में किया जाएगा। टूर्नामेंट से पूर्व ट्रॉफी यात्रा और आधिकारिक शुभंकर का अनावरण सोमवार को तमिलनाडु में किया गया था। इस यात्रा का उद्देश्य देशभर में युवाओं को हॉकी के प्रति प्रेरित करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है।

लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम का स्थल 5, कालिदास मार्ग होगा, जहां सुबह 10 बजे से ट्रॉफी का स्वागत समारोह प्रारंभ होगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, खेल प्रेमी, छात्र-छात्राएं और विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में “खेलेंगे युवा, जीतेगा देश” के नारे के साथ खेल और राष्ट्र निर्माण के बीच गहरे संबंध को रेखांकित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक युवा खेलों से जुड़ें और देश का नाम रोशन करें।

Related Articles

Back to top button