चेन्नई, भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब महासंघ (एफएमएससीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में दिग्गज रेसर अकबर इब्राहिम को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, जे. पृथ्वीराज को महासंघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। चेन्नई में एफएमएससीआई की 43वीं वार्षिक आम बैठक में यह फैसला लिया गया। महासंघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोजित हुए थे और सामान्य निकाय द्वारा अकबर को अध्यक्ष और पृथ्वीराज को उपाध्यक्ष के पद के लिए चुना गया।
लोकप्रिय दिग्गज कार रेसर अकबर पिछले कई साल से राष्ट्रीय रोटेक्स मैक्स कार्टिग चैम्पियनशिप का आयोजन कर रहे हैं। वह पिछले चार साल से फएमएससीआई परिषद और 4डब्ल्यू रेसिंग समिति में चेयरमैन के रूप में सेवा दे चुके हैं। अपने एक बयान में अकबर ने कहा, एफएमएससीआई का अध्यक्ष होना एक बड़े ही सम्मान की बात है। मैंने अपना समय और ऊर्जा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मोटरस्पोर्ट के विकास में समर्पित की है।