नई दिल्ली, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कुछ वस्तुओं की कीमतें अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से पांच गुना अधिक लिए जाने पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए आज कहा कि लोगों को इसके खिलाफ शिकायत करनी चाहिये तथा सरकार उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी।
पासवान ने भारतीय मानक ब्यूरो के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हवाई अड्डों, माल और सिनेमा घरों में खाने-पीने की कुछ वस्तुओं की कीमतें एमआरपी से पांच गुना अधिक मूल्य पर बेची जाती है जो कानूनी रूप से अपराध है। ऐसे मामलों की शिकायतें आम लोगों को उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर पर करनी चाहिये और सरकार उसके खिलाफ अवश्य कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि उचित कीमतों पर सामान उपलब्ध कराने के लिए कानून है लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है। उपभोक्ता अदालतों ने निर्धारित मूल्य पर सभी स्थानों पर सामान उपलब्ध कराने को लेकर कई फैसले दिये हैं लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है।