एमएसएमई के विस्तार एवं विकास में आईआईए की भूमिका महत्वपूर्ण: अनुप्रिया पटेल

लखनऊ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि एमएसएमई के विस्तार और विकास में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
आईआईए भवन में आईआईए के 40वें वार्षिकात्सव की साप्ताहिक उत्सव श्रृखंला का उदघाटन करते हुये उन्होने कहा कि किसी संगठन को बनाना आसन है मगर लगातार इतने लम्बे समय तक अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना और सफल बने रहना प्रशंसनीय है क्यूंकि एमएसएमई के अधिकारों के लिए संघर्ष में निरंतरता आवश्यक है ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व में भारत बड़े सपने देखता भी है और तेज़ गति से कदम भी आगे बढ़ता है l उन्होंने कहा कि सरकार साहसिक कदम लेने में आगे है और देश कि अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के आवश्यक योगदान के लिए भरोसेमंद भी है l हर प्रकार से एमएसएमई को सशक्त बनाना है, विकसित भारत बनाना है। यूएस टैरिफ जैसी चुनौतियां आयेंगी लेकिन ये नया भारत है , प्रतिबध्धता और औद्योगिक विकास की नीतियों में हर संभव समाधान के साथ आईआईए के साथ है।
मंत्री ने कहा कि उद्योग और सरकार एक-दूसरे के पूरक हैं । आईआईए जैसे अनुशासित एवं व्यवस्थित संगठन देश के औद्योगिक विकास में सेतु का कार्य करते हैं । आने वाले समय में हमें साथ मिलकर न केवल भारत को एक मज़बूत औद्योगिक शक्ति बनाना है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारे श्रमिक स्वस्थ, सुरक्षित, और आत्मनिर्भर हों समृद्धशाली हों । हमें जन आन्दोलन कि तरह एमएसएमई को इम्पोर्ट के विकल्प के रूप में भी देखना है, आत्मनिर्भर भारत बनाना है, राष्ट्रीय हितों के साथ साथ हमें आर्थिक हितों की रक्षा भी करनी है l 2047 विकसित भारत का संकल्प है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कुछ कर्मठ एवं जागरूक उद्यमियों ने अपने छोटे छोटे उद्योगों की रोज़मर्रा की परेशानियों से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए संगठित होकर व्यवस्थाओं को सही करने का जो बीड़ा उठाया वो आज 15 हजार 500 से अधिक एमएसएमई सदस्यों के साथ एमएसएमई के विकास का एक भरोसेमंद अंग बन चुका है।
इस अवसर पर आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने संस्था की 40 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियां, चुनौतियाँ एवं नए संकल्पों के बारे में विस्तार से बताया। आईआईए की चैट बोट के बारे में बताते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि यह आईआईए की अनूठी पहल है जिससे उपभोगताओं एवं इंडस्ट्री दोनों का ही फायदा होगा l





