चंडीगढ़, भारतीय किसान यूनियन ने आज सूचना अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोप लगाया कि हरियाणा में किसानों को लागत से ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य ;एमएसपी देने के दावे गलत हैं और वास्तव में लागत एमएसपी से अधिक हे। यूनियन के प्रवक्ता राकेश बैंस के अनुसार आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2018.19 में किसानों की गेंहू पर लागत 2074 आती है जिसकी एवज में किसानों को महज 1840 रुपए मिलेंगे यानी किसानों को लागत से 234 रुपए प्रति किवंटल का घाटा होगा।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य यह है कि 2016.17 के मुकाबले लागत घटी बताई गई है। तब लागत 2219 रुपये थी। किसानों ने सरकार से सवाल किया कि तीन साल गेंहू की लागत कैसे कम हुई जबकि खादए डीजलए श्रम की दरों में भारी वृद्दि हुई है तब 145 रुपए प्रति किवंटल की लागत कैसे कम हुई उन्होंने अारोप लगाया कि सरकार आंकड़ेबाजी से किसानों को गुमराह कर रही है। बैंस के अनुसार सरकार ने एक किवंटल चना की लागत 2018.19 में 6333 रुपए मानी है और इसका एमएसपी 4620 रुपए है इससे भी किसानों को लागत से 1713 रुपए प्रति किवंटल का घाटा होगा। इसी प्रकार सरकार ने एक किवंटल जों की लागत 1926 प्रति किवंटल मानी है जबकि इसका एमएसपी 1440 रुपये है यानी किसान को 486 प्रति किवंटल का घाटा उठाना पड़ेगा।
सरकार ने एक किवंटल धान की लागत 2018.19 में 2637 रुपए मानी है और इसका एमएसपी 1770 रुपए है। सरसों की लागत 2018.19 में 4369 रुपए प्रति किवंटल मानी गई है और एमएसपी 4200 रुपए प्रति किवंटल है। बाजरा की लागत भी 2018.19 में 2118 रुपए और एमएसपी 1950 रुपये है। मक्की की लागत 2018.19 में 2454 रुपए और एमएसपी 1700 रुपए। कपास की लागत 6280 रुपए प्रति किवंटल है और एमएसपी 5450 रुपए प्रति किवंटल है। किसानों के अनुसार इतना घाटा तब है जब सारी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार खरीद की गारंटी दे और यदि किसान को बाजार के हवाले कर दिया गया तब यह घाटा काफी ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि धान की फसल में नमी के नाम पर लगे कट भी घाटे को बढ़ाते हैं। एेसे में किसान बैंकों के व साहूकारों के कर्जे कैसे उतार सकता है।