एमपी के गृहमंत्री की चेतावनी के बाद सब्यसाची मुखर्जी ने हटाया मंगलसूत्र का विज्ञापन

भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने धार्मिक आस्था के प्रतीक मंगलसूत्र के विवादित विज्ञापन काे हटा लिया है।

श्री मिश्रा ने कल 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सब्यसाची मुखर्जी से कहा था कि वे विवादित विज्ञापन को हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। गृह मंत्री ने कहा था कि यदि उन्होंने इस अवधि में अश्लील और आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वैधानिक कार्रवाई होगी और अलग से ‘फोर्स’ भेजी जाएगी। श्री मिश्रा की इस चेतावनी के बाद सब्यसाची मुखर्जी ने अपना यह विवाद विज्ञापन हटा लिया है।

इंडियन फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ओर से हाल ही में मंगलसूत्र का विज्ञापन आया है, जो अश्लील था और इसका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया गया।

Related Articles

Back to top button