Breaking News

एम्स मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित, गुजरात की निशिता बनी टॉपर

नई दिल्ली,  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  ने मेडिकल कोर्स में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था वे अपना परिणाम एम्स की ऑफिशियल बेवसाइट ‘एम्सएक्जाम्स डॉट ओआरजी’ पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा में कोटा स्थित एलन कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा में पढ़ने वाली गुजरात की 18 वर्षीय निशिता पुरोहित ने टॉप किया है।

राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी निशिता ने इस साल 12वीं बोर्ड में 91.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। एलेन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा ने दावा किया है कि ऑल इंडिया टॉप-10 मेरिट लिस्ट में उनके आठ छात्रों ने जगह बनाई है। एम्स एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर एमबीबीएस कोर्स 2017 का आयोजन एम्स दिल्ली, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, रिषिकेश और रायपुर के मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए किया गया था।

एम्स एमबीबीएस 2017 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में देश भर के विभिन्न केन्द्रों पर 28 मई को हुआ था। इस बार के रिजल्ट में सामान्य प्रतिभागियों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 50 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 45 और एससी, एसटी के लिए 40 फीसदी है।