नयी दिल्ली, वैभव सूद (106) और शिवम भान (111) की शानदार साझेदारी और सुयसा शर्मा (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने एम-10 क्रिकेट अकादमी को क्रैगबज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मे प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी के खिलाफ मात्र 1 रन से जीत दिलाई। वैभव सूद ने मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। शिवम भान ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सुयश शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार जीता।
स्कोर:एम-10 क्रिकेट अकादमी: 40 ओवर में 332/4: वैभव सूद 106 (76 बॉल, 16×4, 3×6), शिवम भान 111 (87 बॉल, 16×4, 1×6); आत्रे त्रिपाठी (1/51) प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी: 40 ओवर में 331/8: तरुण बिष्ट 101 (71 बॉल , 15×4, 3×6), काव्या 108 (80 बॉल , 14×4, 1×6); एमडी सबकारिम (2/65), सुयश शर्मा (3/45)।