एयरपोर्ट पर ये खतरनाक चीज के साथ सफर कर रही थी महिला, फिर…
April 26, 2019
नई दिल्ली,जापान में रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला को मेलबर्न इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. आप जानना चाहेंगे गिरफ्तारी के पीछे की वजह क्या है महिला अपने बैग में 19 छिपकली लेकर जा रही थी. एयरपोर्ट पर मौजूद बॉर्डर फोर्स के ऑफिसर्स ने उन्हें पकड़ा. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल (एएफबी) के अनुसार, 27 वर्षीय इस महिला पर एजेंसी के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क की नजर थी क्योंकि यह नेटवर्क हाई अलर्ट पर है और इसके पीछे की वजह यह है कि हाल ही में जापानी नागरिकों से संबंधित इस तरह के दो मामले सामने आ चुकी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एएफबी की इस छानबीन की जानकारी कमांडर ग्रीम ग्रोस के हवाले से मिली. उनके मुताबिक, “महिला की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण है, मैं आशा रखता हूं कि इससे ऑस्ट्रेलिया के मूल वन्यजीवों को नष्ट करने वालों से बचाने में मदद मिलेगी. जब्त किए गए सरीसृपों में 17 शिंगलेबैक छिपकलियां और 2 ब्लू टंग्स छिपकली शामिल हैं. इन्हें विक्टोरियन स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट, लैंड, वॉटर एंड प्लानिंग (डीईएलडब्ल्यूपी) को सौंप दिया गया है.
डीईएलडब्ल्यूपी के चीफ कंर्जवेशन रेगुलेटर केट गैवेंस ने कहा, “कानूनी प्रक्रियाओं की समाप्ति के बाद पशु चिकित्सकों से इन सरीसृपों की जांच कराई जाएगी और अगर उन्हें किसी वजह से जंगल में वापस भेजा नहीं जा सका तो गैर लाभकारी संगठनों और स्कूलों को दे दिया जाएगा.अदालत में यदि महिला को दोषी करार दिया जाता है तो अधिकतम दस साल कारावास की सजा हो सकती है.