एयरफोर्स एंट्रेस एग्जााम में पूछा गया दीपिका से जुड़ा सवाल

dipikaनई दिल्ली, दीपिका पादुकोण इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने बेहतरीन अभिनय से झंडे गाड़ रही हैं। दीपिका से जुड़ी हर आम और खास बात से उनके फैंस रुबरु होंगे, लेकिन उनके फैंस को ये बात जानकर खुशी होगी कि इंडियन एयर फोर्स के एंट्रेस एग्जाम में दीपिका से जुड़े सवाल पूछे गए हैं।

 एयर फोर्स कॉमन एडमिशन में दीपिका को लेकर एक सवाल था। ट्विटर पर एक यूजर ने पेपर की क्लिपिंग शेयर करते हुए यह जानकारी दी। सवाल था दीपिका पादुकोण ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड 2016 इस फिल्म के लिए जीता है इस सवाल का जवाब तो फिल्म ‘पीकू’ है लेकिन खास बात ये है कि प्रदीप के इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें दीपिका ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग खत्म की है और वो जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ में अहम रोल निभाती नजर आएंगी। चर्चा है कि फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे।

Related Articles

Back to top button