एलिशिया कीज मेकअप की गुलाम नहीं


एक वेबसाइट के अनुसार, हालांकि पत्रिका एल्योर के मुखपृष्ठ के लिए वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं, लेकिन पत्रिका के भीतर की तस्वीरों के लिए उन्होंने हल्का मेकअप किया था। एलिशिया ने एल्योर को बताया, मैं मेकअप की गुलाम नहीं हूं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि मैं कभी मेकअप नहीं करूंगी। उन्होंने कहा, मैं परिस्थिति के अनुसार यह तय करती हूं। यह मेरा अधिकार है।