सिडनी, विश्व की 13वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलीना ने कैरोलिन वोजनियाकी को मात देते हुए दुबई चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की 22 वर्षीया स्वितोलीना ने वोजनियाकी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। स्वितोलीना के करियर का यह छठा डब्ल्यूटीए खिताब है। इस साल उन्होंने दूसरे टूर्नामेंट में जीत हासिल की है।
डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी वोजनियाकी ने 2011 में दुबई चैम्पियनशिप का खिताब जीता था और पिछले सात साल में से छह साल तक उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रखा है। बीटी स्पोर्ट को मैच के बाद दिए बयान में स्वितोलीना ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं इस खिताब को जीत सकती हूं। स्वितोलीना ने कहा, वोजनियाकी के खिलाफ मुकाबले हमेशा से मुश्किल रहा है। वह एक लड़ाकू हैं और कभी भी कदम पीछे नहीं हटाती। उनके खिलाफ मैच शानदार था और मैं इसमें जीत हासिल कर बेहद खुश हूं।