नई दिल्ली, नई दिल्ली में आयोजित एशियन यूथ कराटे चैंपियनशिप में सात साल के कश्मीरी बच्चे ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद 7 साल के मंसूर ने अगले वर्ष के सितंबर माह में आयोजित होने वाले वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। बांदीपोरा जिला निवासी हाशिम मंसूर ने सब जूनियर कैटेगरी के फाइनल राउंड में श्रीलंका को हराकर जीत हासिल की। उसने कहा,मैं इस पदक को जीत बहुत खुश हूं। पिछले एक साल से मैं इसकी तैयारी कर रहा था, यह काफी मुश्किल था लेकिन मैंने इसे जीत लिया।
हाशिम के कोच ने भी उसकी जीत पर खुशी जतायी। उन्होंने कहा, चैंपियनशीप को जीतना बड़ी बात है। कश्मीर में स्पोर्ट्स के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, यहां तक पहुंचने में हाशिम को कई बाधाएं झेलनी पड़ी। इसके पहले वल्र्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप की सब जूनियर कैटेगरी में यहीं की आठ वर्षीय तजामुल इस्लाम ने स्वर्ण पदक जीत पहली भारतीय खिलाड़ी होने का खिताब हासिल किया था।