एशियाई एथलेटिक्स के लिए 51 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

नयी दिल्ली,भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयन समिति ने क़तर के दोहा में 21 से 24 अप्रैल तक होने वाली 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 51 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है।

चयन समिति की पूर्व ओलम्पियन जीएस रंधावा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई और बुधवार को टीम को घोषणा की गयी। टीम में 25 पुरुष और 26 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

समिति ने हाल में संपन्न चार चरण की इंडियन ग्रां प्री सीरीज और पटियाला में सोमवार को समाप्त हुए 23वें फेडरेशन कप के परिणामों पर विचार विमर्श करने के बाद टीम का चयन किया। चार गुणा 100 मीटर रिले टीम का चयन पुष्टि ट्रायल के बाद होगा।

Related Articles

Back to top button