Breaking News

एशियाई खेलों के चैम्पियन कौर सिंह पेशेवर मुक्केबाजी प्रतिभा तलाशेंगे

नई दिल्ली, एशियाई खेल 1982 के स्वर्ण पदक विजेता कौर सिंह तीन दशक से अधिक समय तक गुमनामी का जीवन जीने के बाद पेशेवर प्रतिभावान मुक्केबाजों की तलाश कर एक बार फिर मुक्केबाजी से जुडने को तैयार हैं। दिल्ली एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले 68 साल के कौर सिंह फिलहाल पंजाब के संगरूर में अपने पैतृक गांव में रहते हैं।

भारतीय पेशेवर मुक्केबाजी संघ  ने हाल में चयनकर्ता बनने के लिए उनसे संपर्क किया था जिसके अंतर्गत वह संस्था के लिए युवा प्रतिभा की सिफारिश करेंगे। कौर सिंह ने कहा, मैं अब भी मुक्केबाजी से प्यार करता हूं और जब पीबीओआई ने मुझसे संपर्क किया तो मैं मना नहीं कर पाया। मैं युवा प्रतिभा पर अच्छी फीडबैक देने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। अर्जुन पुरस्कार विजेता कौर सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं जहां उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला और वह 1971 के भारत-पाक युद्ध का हिस्सा रहे।