नयी दिल्ली, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता तथा विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता बजरंग पुनिया चीन में 23 से 28 अप्रैल तक एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती संभालेंगे।
बजरंग को हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था और उन्होंने बुल्गारिया में स्वर्ण पदक जीता था। बजरंग ने 2017 में दिल्ली में हुई एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। बजरंग पर एक बार फिर स्वर्ण पदक के लिए निगाहें रहेंगी। हरियाणा के सोनीपत में हुए ट्रायल में पुरुष फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन टीमों का चयन किया गया।
फ्री स्टाइल टीमरू 57 रवि कुमारए 61 राहुल अवारे, 65 बजरंग, 70 रजनीश, 74 अमित धनकड़, 79 प्रवीण राणा, 86 दीपक पुनिया,92 विकी,97 सत्यव्रत कादियान, 125 सुमित ग्रीको रोमनरू 55 मंजीत, 60 ज्ञानेंदर, 63 विक्रम कुमार, 67 रविंदर, 72 योगेश, 77 गुरप्रीत सिंहए 82 हरप्रीत सिंह, 87 सुनील कुमार, 97 हरदीप, 130 प्रेम कुमार