बैंकाक, विश्व युवा चैंपियन सचिन सिवाच एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने प्रतियोगिता में एक रजत और पांच कांस्य पदक जीते तथा लगातार दूसरी बार देश को इस प्रतियोगिता में कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला। सचिन को उज्बेकिस्तान के समंदर खोलमुरोदोव के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले अंकित कुमार बूरा , नवीन बूरा , हर्षप्रीत सहरावत , मोहम्मद एताश खान और सचिन को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक मिला। सचिन खोलमुरोदोव के खिलाफ अपनी अधिक लंबाई का फायदा उठाने में भी नाकाम रहे। सचिन के पास अपने विरोधी की तेजी का कोई जवाब नहीं था। भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में वापसी की कोशिश की लेकिन वह मुकाबले में अपने पक्ष में नहीं कर पाए। टूर्नामेंट में 23 देशों के 120 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।