एसआईआर के दूसरे चरण में 12 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में 99 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरितः चुनाव आयोग

नयी दिल्ली,  चुनाव आयोग ने रविवार को स्पेशल विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण में उल्लेखनीय प्रगति की घोषणा की है।

आयोग ने बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।

आयोग के दैनिक सूचना से पता चला है कि 50.47 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं और लगभग 40 प्रतिशत, यानी 20 करोड़ से अधिक प्रपत्र, पहले ही ‘डिजिटाइज़’ किए जा चुके हैं।

प्रपत्र वितरण में गोवा और लक्षद्वीप शीर्ष पर रहे,जहाँ 100 प्रतिशत प्रपत्र वितरित किये जा चुके हैं। इसके बाद अंडमान और निकोबार (99.98 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (99.82 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (99.75 प्रतिशत) का स्थान रहा। ‘डिजिटाइज़ेशन’ अभियान में, लक्षद्वीप 88.20 प्रतिशत की दर के साथ सबसे आगे है, जबकि गोवा और राजस्थान क्रमशः 69.38 प्रतिशत और 65.52 प्रतिशत के साथ पीछे हैं।

सत्यापन और ‘डिजिटाइज़ेशन’ प्रक्रिया को तेज करने के लिए, आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से आगामी चुनावों से पहले सटीकता और समावेशिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अतिरिक्त बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं (बीएलए) को नियुक्त करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button