एसआईआर को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है विपक्ष: केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया के तहत मंगलवार को मसौदा मतदाता सूची जारी कर दिया गया, जिसमें दो करोड़ 89 लाख मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से हटाने के लिए चिह्नित किया गया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां कहा विपक्ष के दुष्प्रचार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मतदाता सूची शुद्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची से चुनाव हो, वही लोकतंत्र का पवित्र स्वरूप होगा। एसआईआर से सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के होने के विपक्ष के दावे पर उन्होंने कहा कि यह तो 2027 के विधानसभा के चुनाव में ही पता चलेगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में श्री यादव एक गाड़ी में अपने विधायकों को बैठाकर सैफई चले जाएंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसआईआर की एक प्रक्रिया है और उसका अभी केवल प्रथम चरण पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम काटे गये बताए जा रहे हैं वह काटे नहीं गये है। उन्हें जुड़वाने के लिए अभी पर्याप्त समय है। पात्र मतदाता 6 जनवरी से 6 फरवरी तक अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।उन्होंने कहा कि फार्म 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है।

वहीं संगम की धरती पर आयोजित हो रहे माघ मेले में आगामी मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के बड़े स्नान पर्वों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने 2017 के बाद अच्छे से अच्छा माघ मेला आयोजित किया है। इसके साथ ही बेहतरीन ढंग से कुंभ और महाकुंभ को भी आयोजित किया है।

बंगलादेश हिंदुओं की लगातार हो रही हत्याओं को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार के संज्ञान में है और विदेश मंत्रालय पूरे मामले को देख रहा है इसलिए इस मुद्दे पर मेरा बोलना उचित नहीं है।

Related Articles

Back to top button