एससीआर ने भारी बारिश के कारण 10 ट्रेन रद्द कीं

हैदराबाद,  दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) ने पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण 10 ट्रेनों के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया है और दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है।

सिकंदराबाद-उमदानगर-सिकंदराबाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 07077/07078, सिकंदराबाद-उमदानगर मेमू स्पेशल ट्रेन नंबर 07055, मेडचल-उमदानगर मेमू स्पेशल ट्रेन नंबर 07076, उम्दानगर-सिकंदराबाद मेमू स्पेशल ट्रेन नंबर 07056, सिकंदराबाद-उमदानगर-सिकंदराबाद मेमू स्पेशल ट्रेन नंबर. 07059/07060, एच.एस.नांदेड़-मेडचल-ह.एस.नांदेड़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नं. 07971/07970, सिकंदराबाद-मेडचल मेमू स्पेशल ट्रेन नं. 07438, मेडचल-सिकंदराबाद मेमू स्पेशल ट्रेन नं. 07213, काकीनाडा पोर्ट-विशाखापत्तनम-काकीनाडा पोर्ट मेमू और ट्रेन नं. 17267/17268 । विजयवाड़ा – बिट्रगुंटा – विजयवाड़ा मेमू ट्रेन नं. 07978/07977 के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है।

काकीनाडा पोर्ट-विजयवाड़ा एक्सप्रेस काकीनाडा पोर्ट-राजमुंदरी के बीच की गाड़ी संख्या 17258 और विजयवाड़ा-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस को राजमुंदरी-काकीनाडा पोर्ट के बीच ट्रेन संख्या 17257 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

Related Articles

Back to top button