एससी-एसटी अधिकार पर किया जा रहा है कुठाराघात : चंद्रशेखर आज़ाद

जौनपुर ,  आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को दलितों की चिंता नहीं है और उन्हें महज वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

जौनपुर के बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में गुरुवार को आयोजित बहुजन समाज भाईचारा बनाओ महासम्मेलन में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि एससी-एसटी अधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में आने की बजाय अपने वोट की चोट सही जगह करें।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर ने सामाजिक परिवर्तन की जो क्रांति जगाई है, उसे बचाए रखने के लिए सभी को एक साथ होकर लड़ाई लड़ना होगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों से भीम आर्मी के पदाधिकारी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता महासम्मेलन में पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button