एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल पर उनकी बहू ने लगाए ये गभीर आरोप…..
March 8, 2019
नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी बृजलाल पर उनकी बहू अनीता कुमारी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाना में केस दर्ज कराया है। अनीता का आरोप है कि ससुर के साथ ही पति, सास और ननद दहेज की मांग लेकर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना कर रहे हैं।
पीड़िता का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज में बीस लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा उस पर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दबाव बनाया। विवाहिता ने पति पर नशीली गोलियां खिलाकर उसकी निजी फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है। गोरखपुर के बशारतपुर की रहने वाली अनिता कुमारी ने बताया कि 9 फरवरी 2018 को उसकी शादी पूर्व डीजीपी बृजलाल के बेटे अपूर्व कृष्ण से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। असमर्थता जताने पर पति व अन्य लोग उसके साथ मारपीट करते।
अनिता का आरोप है कि ससुरालियों ने उस पर किडनी ट्रांसप्लांट की रजामंदी देने के लिए दबाव डाला और जबरन एक फार्म पर हस्ताक्षर लेने की कोशिश की। मना करने पर पति समेत अन्य लोगों ने उसे पीटा। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो बनाए और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ना दी। पुलिस ने अनिता की तहरीर पर पति अपूर्व कृष्ण, ससुर बृजलाल, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।