ए जेंटलमैन के डिस्को डिस्को ने पुरानी यादों को ताजा किया

 

नई दिल्ली,  सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडीज ने ए जेंटलमैन के नए गीत डिस्को डिस्को ने पुराने डिस्को युग को फिर से जीवित कर दिया है। अस्सी के दशक में डिस्को नृत्य और संगीत काफी लोकप्रिय था। फिल्म के गीत में डिस्को का वातावरण और चमकदार वेशभूषा यकीनन आपको अस्सी के दशक की याद दिला रही है। ए जेंटलमैन का यह पहला गाना आपके अंग-अंग में खुशियां भर देगा।

यह गीत बॉस्को द्वारा खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया गया है, जिसमें बेहतरीन डांसर जैकलीन और सिद्धार्थ कदम से कदम मिला कर अपना जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ ने देश को काला चश्मा, डिस्को दीवाने जैसे उम्दा गीत दिए हैं, वहीं जैकलीन को जुम्मे की रात, लत लग गई जैसे गानों का श्रेय जाता है। अब दोनों डिस्को डिस्को साथ लेकर आए हैं।

दोनों अपने बेहतरीन डांस से मंच पर आग लगा रहे हैं और बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। ए जेंटलमैन में सिद्धार्थ मल्होत्रा को दो अलग-अलग भूमिकाओं में हैं। एक सुंदर और सुशील गौरव, दूसरा रिस्की रिशी, जबकि जैकलीन को उनकी प्रेमिका रुचि काव्या बनी हैं। फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Related Articles

Back to top button