ऐतिहासिक जीत से खुश मोदी ने, यूपी के सांसदों को आज नाश्ते पर बुलाया


यूपी के बीजेपी सांसद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आज 8.30 बजे नाश्ते के लिए पीएम आवास पहुंच गए . प्रधानमंत्री की तरफ से यह एक तरह से यूपी के उन सभी सांसदों का सम्मान है, जिन्होंने बीजेपी की जीत के लिए अपना जी-जान लगा दिया. बीजेपी की यूपी चुनावों में प्रचंड जीत, दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. बीजेपी ने करीब 70 प्रतिशत सीटों पर कब्जा किया है. यह जीत इसलिये भी एतिहासिक है, क्योंकि उसके कई विधायक काफी बड़े अंतर से जीते हैं. 2012 के चुनावों में जहां सिर्फ 12 सीटों पर बीजेपी के विधायक 20,000 वोटों के अधिक अंतर से जीते थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा 224 विधायकों तक जा पहुंचा है.