नई दिल्ली, केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में रखे 8 बेशकीमती हीरे गायब होने की खबर सामने आई है। इन्हें मंदिर के गर्भगृह के पास स्थित एक तिजोरी में संभालकर रखा जाता था, मगर बीती मई में ये हीरे तिजोरी से गायब मिले। ऐतिहासिक मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने हाल ही में यह रिपोर्ट सौंपी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हीरे गायब होने के संबंध में छह अगस्त 2016 को एफआइआर दर्ज की गई। ये भगवान पद्मनाभस्वामी की मूर्ति के मस्तक पर लगे प्राचीन हीरे हैं। यह मामला मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सोमवार को सुनवाई के लिए सूची में शामिल किया गया था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।
अब आगे इस मामले की सुनवाई होगी। हालांकि इन आठ हीरों की बाजार में कीमत बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन प्राचीनता के कारण इसका महत्व काफी है। एक अनुमान के मुताबिक गायब हुए 8 हीरों की कीमत 21 लाख रुपये तक हो सकती है।