ऐश्वर्या और रणबीर के रोमांस पर बच्चन फैमिली नाराज

aiswaryaमुंबई, करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर पर फिल्माए गए इंटीमेट सींस को लेकर बच्चन परिवार की पहली प्रतिक्रिया आई है, और अहम बात ये है कि ये प्रतिक्रिया ऐश के बेटर हाफ अभिषेक बच्चन की ओर से आई है।  ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश और रणबीर पर फिल्माए गए कुछ इंटीमेंट सींस को लेकर बच्चन परिवार खुश नहीं है।

‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश और रणबीर की केमिस्ट्री की पहली झलक बाहर आई थी। सुनने में ये भी आया, कि बच्चन परिवार की ओर से करण जौहर से ऐश और रणबीर की केमिस्ट्री को टोन डाउन करने की गुजारिश की गई है। मगर, टीजर आने के बाद अभिषेक बच्चन ने जो कहा है, उससे तस्वीर पर पड़ी गलतफहमी की धूल पूरी तरह साफ हो जाती है।

अभिषेक ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के टीजर की तारीफ करते हुए लिखा है ‘वेल डन करण जौहर। फिल्म देखने का इंतजार रहेगा।’ जाहिर है, कि रणबीर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करने के लिए ऐश ने जो छूट ली है, उससे अभिषेक को कोई ऐतराज नहीं है। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर दो दिन पहले इंटरनेट पर रिलीज हुआ था। करण ने जैसे ही इसे सोशल मीडिया में शेयर किया, इसे कई बॉलीवुड सेलिब्रटीज ने पसंद किया, और करण को बधाई दी। अभिषेक ने तो अपनी तरफ से ऐश की फिल्म को थंब्स अप कर दिया है। अब इंतजार है, अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का, जिन्होंने इस टीजर को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button