उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर जेल भेज दिया गया. आईबीएन7 चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा कर दिखाया था कि कैसे अमरमणि और उनकी पत्नी इलाज के बहाने मेडिकल कॉलेज में आराम से रह रहे हैं. कैसे वो सजा के नाम पर अपने गृह जनपद गोरखपुर के एक अस्पताल में ऐश की जिंदगी गुजार रहा थे.अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद हुई है लेकिन आईबीएन7 के अंडरकवर रिपोर्टर ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान दिखाया था कि कैसे अमरमणि त्रिपाठी ने सरकारी अस्पताल के पूरे एक हिस्से पर कब्जा कर रखा है. मरीज, डॉक्टर या किसी अन्य को अस्पताल के इस हिस्से में आने की इजाजत नहीं है. दोनों मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे हैं. मेडिकल बोर्ड की समीक्षा में पाया गया कि दोनों को अब डिस्चार्ज किया जा सकता है.गौरतलब है कि अमरमणि और उसकी पत्नी को दो साल पहले उत्तराखंड की जेल से डिप्रेशन और मानसिक तनाव के इलाज के लिए यहां शिफ्ट किया गया था.