ऐसे दी बॉलीवुड सितारों ने रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई

 

मुंबई, आज देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित हुए रामनाथ कोविंद को देश और दुनिया के साथ-साथ बालीवुड सितारों ने भी बधाई दी है। बधाई देने वालों में लता मंगेशकर सबसे आगे रहीं। कोविंद की जीत के कुछ मिनटों बाद ही सुर साम्राज्ञी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचन के लिए बधाई दी। इसके बाद बालीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल ने अपने अनूठे अंदाज में रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को याद दिलाया कि अब उनको घर खाली करना है।

करण जौहर, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, जावेद अख्तर, सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी, फिल्मकार सुभाष घई, प्रकाश झा, अभिनेत्री काजोल, हुमा कुरैशी, प्रीति जिंटा, अभिनेता विवेक ओबेराय, रितेश देशमुख, नील नितिन मुकेश, ऋषि कपूर और जीतेंद्र ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी है। नए राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद आगामी 24 जुलाई को अपने पद के लिए शपथ लेंगे।

Related Articles

Back to top button