पन्ना, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों पर पुलिस की सायबर सेल ने कार्रवाई कर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के 40 बैंक खातों से धनराशि के निकालने पर रोक लगवा दी है।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि सायबर ठगी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। मामलों को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल पन्ना को इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
सायबर सेल ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुये वर्ष 2021 की अलग अलग शिकायतों में आवेदकों के खातों से आहरित हुई राशि में से लगभग 06 लाख 18 हजार रुपये आवेदकों के खातों में वापस कराये गये हैं। धोखाधड़ी करने वाले अलग-अलग व्यक्तियों के अलग-अलग 40 बैंक खातों में ‘होल्ड’ लगवाया गया, जिसमें लगभग 08 लाख रूपये की राशि जमा है। शिकायतों में कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ सायबर ठगी होती है, तो वह समय पर अपने नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दे।