Breaking News

ऑनलाइन सट्टा खेलते तीन सटोरिये गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खेल रहे तीन शातिर सटाेरियो पर पुलिस ने शिकंजा कसा है।

पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के पास से दो लाख चार हजार 900 नकद, पांच मोबाइल फोन, एक अवैध पिस्टल और एक कार बरामद की।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (सीओ) यातायात स्नेहा तिवारी ने बुधवार को पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक कार में बैठक ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए तीन सटोरियों कपिल वर्मा निवासी शिवजी नगर थाना नवाबाद, वैभव सिंह निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना नवाबाद और लोेकेंद्र विश्वकर्मा निवासी उन्नाव गेट अंदर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंंने बताया कि ऑनलाइन विभिन्न एप्पस के माध्यमों से होने वाली सट्टेबाजी पर सर्विलांस की मदद से पुलिस लगातार नजर बनाये हुए है और आगे भी सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करती रहेगी।