ऑपरेशन गंगा: आईएएफ के तीन विमान 629 भारतीयों के साथ हिंडन में उतरे

नयी दिल्ली, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन सी-17 परिवहन विमान शनिवार सुबह यूक्रेन-रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन हवाई अड्डे पर उतरे।
आईएएफ ने कहा, “इन उड़ानों से भारत ने 16.5 टन राहत सामग्री को इन देशों तक पहुंचायी।”
आईएएफ ने कहा ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय वायुसेना ने अब तक 2056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं, जबकि युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए 26 टन राहत वहां पहुंचायी।
ऑपरशन गंगा के तहत अब तक यूक्रेन से 11500 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है।