ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष बने ट्रेवर होंस

matchसिडनी, रोड मार्श के इस्तीफे के बाद ट्रेवर होंस को ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। होंस अभी तक चयन समिति के चार सदस्यीय पैनल में शामिल थे। पैनल में उनकी जगह ग्रेग चैपल को शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चेयरमैन डेविड पीवर ने बताया कि होंस अगला पूर्णकालिक चेयरमैन नियुक्त होने तक चयन समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हो गए हैं। हालांकि, पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम रोड मार्श के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर लिया जा रहा है।

अनुभवी होंस इससे पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्होंने सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत का रिकॉर्ड बनाया था। 1999 और 2003 में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के दौरान भी होंस चयन समिति के प्रमुख थे। चयन पैनल में उनके अलावा मार्क वॉ, कोच डेरेन लीमैन और ग्रेग चैपल रहेंगे। पूर्व टेस्ट कप्तान चैपल अस्थायी तौर पर इस भूमिका में रहेंगे। वह एडीलेड टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के साथ एडीलेड में तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा रविवार तक टाल दी गई है।

Related Articles

Back to top button