चेन्नई, आस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि उनकी क्रिकेट संस्कृति में भारतीय दौरा बेहद महत्वपूर्ण है और इसलिए भुगतान विवाद का जल्दी समाधान निकालना जरूरी है क्योंकि काफी कुछ दांव पर लगा है। हेडन ने कहा, मुझे लगता है कि इसका समाधान निकल आएगा लेकिन मैं नहीं जानता कि इसका समाधान कैसे निकलेगा। मध्यस्थता के प्रयास किये गये और उसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा, योजनाएं तैयार कर दी गयी है और अब केवल दिलों के मिलने की बात है।
लेकिन ऐसा जल्दी होना चाहिए। हमें आगे भारत का दौरा करना है। यह आईसीसी के भविष्य का दौरा कार्यक्रम का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। हेडन ने कहा, काफी कुछ दांव पर लगा है। एशेज को नहीं भूला जा सकता है। भारत के खिलाफ मैच और एशेज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह मसला नहीं सुलझाने पर काफी कुछ गंवाना पड़ेगा।
टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात करते हुए हेडन ने कहा कि खेल के इस लंबे प्रारूप का कोई दूसरा प्रारूप स्थान नहीं ले सकता है और यह महत्वपूर्ण है कि प्रशासक और आईसीसी कैसे इसका अन्य प्रारूपों के साथ संतुलन बनाते हैं। उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि टी20 क्रिकेट समस्या बनता जा रहा है। टी20 क्रिकेट असल में समाधान है। टेस्ट क्रिकेट भी अन्य तरह के दर्शकों के लिये समाधान है। टेस्ट क्रिकेट मैच क्रिकेट की जगह कभी कोई दूसरा प्रारूप नहीं ले सकता है। लेकिन आईसीसी के प्रशासकों को टेस्ट क्रिकेट के बदलते स्वरूप को पहचानना होगा।