टोक्यो, विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए भारत को टोक्यो ओलम्पिक की हॉकी प्रतियोगिता के पूल ए मुकाबले में रविवार को 7-1 के बड़े अंतर से पीट दिया।
भारत की दो मैचों में यह पहली हार है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम की एक न चली और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को जापान के खिलाफ ढीली शुरुआत की थी लेकिन इस मुकाबले में खतरनाक ढंग से अपना अभियान आगे बढ़ाया। मैच के 10 वें मिनट में जैकब वेटन के शक्तिशाली फ्लिक को जेम्स बिल ने डिफलेक्ट करके गोल में पहुंचा दिया। भारत ने आठवीं और 15 वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन कोई भी गोल में नहीं बदला जा सका। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में अपनी ताकत दिखाई और इस दौरान तीन गोल ठोककर आधे समय तक अपनी बढ़त को 4-0 पहुंचा दिया। जेरेमी हेवर्ड ने 21 वें, फ्लिन ओगीलाइव ने 23 वें और जोशुआ बेलट्ज़ ने 26 वें मिनट में गोल किये।
भारत ने तीसरे क्वार्टर में 32 वें और 33 वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन खराब टेपिंग और निष्पादन के कारण दोनों बेकार चले गए। भारत को आखिर 34 वें मिनट में सफलता हाथ लगी जब रुपिंदर पल सिंह के प्रयास को दिलप्रीत सिंह ने डिफलेक्ट कर ऑस्ट्रेलिया के कीपर एंड्र्यू चार्टर को छका दिया। भारत को 39 वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत के शॉट पर मनदीप अपनी स्टिक लगाने से चूक गए।
ऑस्ट्रेलिया ने जवाबी हमला किया और 40 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक हासिल कर लिया। ब्लेक गोवर्स का निशाना सही था और ऑस्ट्रेलिया 5-1 से आगे हो गया और फिर उन्होंने 42 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 6-1 से आगे कर दिया। टिम ब्रांड ने 51 वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया का सातवां गोल दागा।
भारत ने 24 बार ऑस्ट्रेलिया के सर्कल में सेंध लगाई जबकि ऑस्ट्रेलिया 22 बार ही ऐसा कर पाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मजबूत डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाए।भारत अब अपने अगले मैच में स्पेन से 27 जुलाई को खेलेगा।