Breaking News

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे के लिए टेस्ट टीम घोषित की

मेलबोर्न,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी 18 सदस्यीय मजबूत टेस्ट टीम की घोषणा की।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसी के घर पर मजबूत टीम उतारने के मकसद से एशेज सीरीज वाली टीम को ही चुना है, जिसने इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हराया था। टीम में केवल लेफ्ट आर्म स्पिनर एशटन एगर ही एकमात्र नए खिलाड़ी हैं।

समझा जाता है कि टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य इस महीने के अंत में पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। इसके बाद होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए फिलहाल टीम की घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।

18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ (उप कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एशटन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसर, मिचेल स्वेपसन।