भुवनेश्वर, ओडिशा के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी।
मौसम विभाग ने बताया कि आज तड़के 3 .03 बजे बौध सदर, कटक, ढेंकनाल सदर, नयागढ़ और अंगुल में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये। भूकंप का केंद्र अंगुल में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक इस वजह से किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है।